बैतूल , नवंबर 12 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है।

आठनेर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अंधेरबावड़ी के ग्राम बोथियामाल में रोजगार सहायक पर 16 हितग्राहियों की आवास राशि गबन करने के आरोप लगे हैं।

मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने प्रभारी कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि उनके नाम प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए थे और शासन ने प्रति हितग्राही 1.20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी, लेकिन यह राशि उनके खातों में नहीं आई और न ही आवास निर्माण हुआ।

ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार सहायक ब्रह्मदेव बारस्कर ने खातों के नंबर बदलकर राशि किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दी। इस धोखाधड़ी में कुल 16 हितग्राही प्रभावित हुए हैं, जिनमें से पांच जनसुनवाई में पहुंचे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रोजगार सहायक ने खाता विवरण में हेराफेरी कर राशि हड़प ली और उन्हें लगातार गुमराह करता रहा। उन्होंने कलेक्टर से मांग की कि राशि उन्हें दोबारा स्वीकृत की जाए और दोषी के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार की धाराओं में कार्रवाई हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित