रायपुर , दिसंबर 05 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आंकड़ों को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अब तक बने आवासों की वर्षवार संख्या पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

श्री बैज ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना के आंकड़ों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।

उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव द्वारा 2016 से अब तक 24 लाख आवास स्वीकृत होने और उनमें से 16 लाख 72 हजार आवास पूर्ण किए जाने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों में साय सरकार ने एक भी नया मकान स्वीकृत नहीं किया है। कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत हुए मकानों की ही दूसरी किस्त जारी की गई और उन्हीं का उद्घाटन कराया गया। श्री बैज ने चुनौती दी कि भाजपा सरकार में यदि साहस है तो अब तक बने प्रधानमंत्री आवासों की वर्षवार संख्या का श्वेत पत्र जारी करे, जिससे सच्चाई सामने आ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित