भोपाल , अक्टूबर 11 -- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कहा है कि दो पुलिसकर्मियों द्वारा भोपाल में 21 वर्षीय युवक उदित की हत्या की घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति को उजागर कर दिया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि अब प्रदेश में आम नागरिक का जीवन असुरक्षित हो गया है।

माकपा के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने कहा कि यह घटना साबित करती है कि भाजपा शासन में पुलिस दस हजार रुपये की रिश्वत के लिए एक परिवार के कुलदीपक को भी खत्म कर सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जो गृह विभाग के प्रभारी भी हैं, इस घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।

पार्टी ने दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने और मुख्यमंत्री से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए घटना पर जवाबदेही तय करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित