अंबिकापुर , दिसंबर 04 -- छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विष्णुदेव सरकार दो वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव मनाने की तैयारी कर रही है, जबकि जनता कई गंभीर समस्याओं से जूझ रही है।
श्री भगत अंबिकापुर के बौरीपारा स्थित अपने निवास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आखिर जनता किस बात की खुशियां मनाए 400 यूनिट तक मिलने वाली बिजली बिल हाफ योजना बंद, धान खरीदी पंजीयन में अड़चनें, और खनन क्षेत्रों में मुआवजा न मिलने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं ऐसे में उत्सव किस बात का मनाया जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के रकबे में बड़े पैमाने पर कटौती की गई है, जिससे हजारों किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि मैनपाट क्षेत्र में बिना ग्रामसभा की सहमति के खनन की तैयारी हो रही है जिससे पर्यटन पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। सरकार यदि पर्यटन और खनन दोनों को साथ बढ़ाने की बात करती है तो यह लोगों को भ्रमित करने जैसा है।
पूर्व मंत्री ने घुनघुट्टा, मछली नदी समेत अन्य जलस्रोतों को खनन से हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया और कहा कि पर्यावरण विभाग भी इन समस्याओं की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां खनन हो रहा है वहां केंद्रीय भू-अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत चार गुना मुआवजा देने का प्रावधान है, लेकिन सरकार और कंपनियां इसका पालन नहीं कर रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित