रायपुर , अक्टूबर 14 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के मुताबिक,"हरियाणा की प्रसिद्ध लोक कलाकार सपना चौधरी के साथ उनके होटल में अभद्रता हुई और उनके कमरे में तोड़-फोड़ की गई। यह अत्यंत शर्मनाक है कि सरकार एक महिला कलाकार को सुरक्षा नहीं दे पाई।"दूसरी घटना के रूप में उन्होंने रायपुर के साइंस कॉलेज हॉस्टल में छात्रों पर हुए हमले का उल्लेख किया, जहाँ छात्रों पर लाठियों और तलवारों से हमला हुआ। उन्होंने कहा, "ये घटनाएं साबित करती हैं कि इस सरकार में न तो इलाज मिल पा रहा है, न छात्र सुरक्षित हैं और न ही महिलाएं।"दीपक बैज ने हाल में महासमुंद में हुई एसपी कांफ्रेंस के दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा और एक एसपी के बीच हुई कथित नोकझोंक का हवाला देते हुए कहा कि इससे साफ है कि गृहमंत्री अपने ही विभाग पर नियंत्रण खो चुके हैं। उन्होंने मांग की कि गृहमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित