लखनऊ , नवम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए एक-एक फरियादी की समस्याएं सुनीं और कहा कि पीड़ितों से फीडबैक भी अवश्य लिया जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी समस्या वास्तव में हल हुई है।

मुख्यमंत्री से इस दौरान करीब 60 से अधिक फरियादी मिले, जिन्होंने पुलिस, राजस्व, आर्थिक सहायता और पारिवारिक विवाद जैसे विभिन्न विषयों से जुड़ी अपनी शिकायतें रखीं। योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर नागरिक की सुरक्षा, सम्मान और न्याय सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है। जनता की समस्याओं का समाधान ही सुशासन का मूल उद्देश्य है।

'जनता दर्शन' के दौरान कई शिकायतें पुलिस कार्रवाई से जुड़ी रहीं। कुछ पीड़ितों ने चोरी की घटनाओं के अनावरण के बावजूद बरामदगी न होने पर असंतोष व्यक्त किया। वहीं, कुछ ने जमीन कब्जे की शिकायत रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने और अवैध कब्जा हटवाने के सख्त निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित