नयी दिल्ली , अक्टूबर 21 -- नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलदीप चहल ने मंगलवार को कहा कि प्रदूषण रोकना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए पर्यावरण के अनुकूल आदतें अपनाने के साथ ही शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखा जाएं।
श्री चहल ने कहा कि दिल्ली में बढते वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) से निपटने के लिए एनडीएमसी पूरी तरह से जनशक्ति और मशीनरी के साथ तैयार है। एनडीएमसी ने अपने क्षेत्र में वायु प्रदूषण को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं। हमारी सभी टीमें और मशीनें चौबीसों घंटे युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर का औसत एक्यूआई 5:30 बजे सुबह 346 दर्ज किया गया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में है और अधिकांश क्षेत्र रेड ज़ोन में हैं। एनडीएमसी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए धूल नियंत्रण, स्मॉग कमी, हरियाली बढ़ाने और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक व्यापक प्रदूषण नियंत्रण अभियान शुरू किया है।
उन्होने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पांच नई सीएनजी आधारित रोड स्वीपिंग मशीनें खरीदी जा रही हैं ताकि मुख्य सड़कों और गलियों की सफाई और बेहतर ढंग से हो सके। चार बैटरी से चलने वाली स्वीपिंग मशीनें गलियों की सफाई के लिए खरीदी जा रही हैं। एनडीएमसी अपने क्षेत्र में आठ मोबाइल एंटी-स्मॉग गन प्रतिदिन लगाई जाती हैं, जो लगभग 320-340 किलोमीटर सड़कों को कवर करती हैं। दस एंटी-स्मॉग गन निजी ऊँची इमारतों पर लगाई गई हैं। एनडीएमसी क्षेत्र में बिजली के खंभों पर 5-6 मीटर की ऊँचाई पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम को परीक्षण के तौर पर लगाया गया है। 15 मिस्ट स्प्रे यूनिट्स लोदी रोड पर लगाई गई हैं ताकि स्थानीय धूल प्रदूषण को कम किया जा सके। 1323 खंभों पर इस सिस्टम को लगाने की पहचान की गई है और इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित