नयी दिल्ली , नवंबर 18 -- आम आदमी पार्टी(आप) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने का कोई उपाय करने के बजाय सिर्फ आंकड़ों में हेराफेरी करने का काम कर रही है।
आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदूषण में इतनी बढोत्तरी के बावजूद जगह जगह निर्माण के काम चल रहे है जिसके पीछे अफसरों की मिलीभगत है। दिल्ली के अधिकारी पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है इसलिए निर्माण पर कोई रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण में पराली का योगदान मात्र आठ प्रतिशत है जबकि 92 प्रतिशत प्रदूषण के लिए दिल्ली की अलग अलग एजेंसियों के कामकाज जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की दो एजेंसियों ने पंजाब की पराली के सिलसिले में बड़ी बात कही है। दोनों एजेंसियों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में पंजाब के अंदर पराली जलने में 95 प्रतिशत की कमी आयी है और यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में कमी के लिए राज्य सरकार ने बड़ी भूमिका निभायी है। इसके बावजूद दिल्ली में प्रदूषण के जो हालात हैं ऐसे हालात कभी नहीं थे। किसी अस्पताल के डाक्टर से बात करिये इतने अस्थमा, खांसी, जुकाम और बुखार के इतने मरीज कभी नहीं आते थे जितने आज कल आ रहे हैं। प्रदूषण की वजह से इतनी बीमारियां कभी नहीं आती थी जितने इस साल आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सिर्फ आंकड़ों में हेरफेर कर रही है। उनका प्रदूषण को कम करने के पीछे कोई इरादा नहीं है। आंकड़ों के फर्जीवाड़ा करने से बीमारियों में कमी नहीं आयेगी।
आप नेता ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब में पराली जलाने की घटनायें तेजी से साल दर साल कम हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित