तेहरान , जनवरी 11 -- ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच रविवार को कहा कि वह प्रदर्शनकारियों की मांगें सुनने के लिये तैयार हैं, लेकिन दंगाई पूरे समाज को तबाह करने में लगे हैं।
श्री पेज़ेशकियान ने सरकारी न्यूज़ एजेंसी आईआरआईबी को दिये गये एक साक्षात्कार में कहा, "लोगों की अपनी चिंताएं हैं। हमें उनके साथ बैठना चाहिए और हमें उन चिंताओं का हल निकालना चाहिए। लेकिन इससे भी ज़्यादा ज़रूरी है कि दंगाइयों के समूह को पूरे समाज को तबाह न करने दिया जाये।"श्री पेज़ेशकियन ने अमेरिका और इज़रायल पर ईरान में अस्थिरता पैदा करने के लिए "दंगाइयों" को आदेश देने का भी आरोप लगाया। ये टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं जब हाल के दिनों में ईरानी पुलिस और सरकार और इन कथित "दंगाइयों" के बीच जानलेवा झड़पों की खबरें आई हैं। ये झड़पें दिसंबर के आखिर से कई ईरानी शहरों में, ईरानी मुद्रा रियाल की कीमत में भारी गिरावट और लंबे समय से चली आ रही आर्थिक मुश्किलों को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच हुई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित