नयी दिल्ली , नवंबर 25 -- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीआईआई) ने जिंदल झज्जर पावर लिमिटेड द्वारा झज्जर पावर लिमिटेड के शत-प्रतिशत अधिग्रहण को मंजूरी प्रदान कर दी है।
जिंदल समूह द्वारा अधिग्रहण के बाद नयी कंपनी का नाम जिंदल झज्जर पावर लिमिटेड होगा जो जिंदल पावर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई होगी।
इसके अलावा, आयोग ने आईसीआईसीआई वेंचर फंड्स मैनेजमेंट कंपनी के कुछ कारोबार के आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा अधिग्रहण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।
आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी म्यूचुअल फंड के प्रबंधन का काम करती है और आईसीआईसीआई बैंक तथा प्रुडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स का संयुक्त उद्यम है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित