देहरादून , नवंबर 18 -- उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बावजूद परीक्षाओं में प्रतियोगी नकल करने के दुस्साहस करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को देहरादून के एक परीक्षा केंद्र से एसएससी द्वारा ग्रुप बी और ग्रुप सी पदो के लिये आयोजित कम्बाइंड हायर सैकेण्डरी लेवल एक्जामिनेशन (टायर-1) की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान एक प्रतियोगी से ब्लूट्रथ डिवाइस बरामद हुई है।
यह दुस्साहस करने जा रहे हरियाणा के रोहतक का निवासी है। जिसे परीक्षा केंद्र में ही नियुक्त एक कर्मचारी ने उपलब्ध कराया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर में आज श्रीभगवान नामक वादी ने सूचना दी कि देहरादून में आयोजित की जा रही कम्बाइंड हायर सैकेण्डरी लेवल एक्सामिनेशन (टायर-1) की ऑनलाइन परीक्षा, महादेवी इंटर कालेज प्रांगण स्थित महादेव डिजिटल जोन में पिछले 12 से 30 नवंबर तक चल रही है। जिसमें आज प्रथम पारी की परीक्षा 10 बजे से 11 बजे तक थी। इसके लिए प्रातः 8ः30 बजे से परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि एक परीक्षार्थी दीपक पुत्र विजेंद्र निवासी ग्राम भैंसरो खुर्द, तहसील सांपला, रोहतक (हरियाणा) परीक्षा केन्द्र में चैकिग के पश्चात कक्ष में चला गया। कुछ समय बाद उक्त अभ्यर्थी बाथरूम जाने के बहाने बाहर जाकर, जब वापस कक्ष में गया तो उसकी पुनः चैकिंग करने पर उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक ब्लू टूथ डिवाइस मिली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित