चित्तौड़गढ़ , अक्टूबर 02 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के गांव बालरड़ा में गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा पर मधुमक्खियों के हमले में नब्बे ग्रामीण घायल हो गए।
इनमें एक की हालत गंभीर है जबकि 30 घायलों को भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में कपासन उपखण्ड के ग्राम बालरड़ा में ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे शोभायात्रा में शामिल नब्बे ग्रामीण जिनमें महिलाएं बच्चे भी शामिल थे घायल हो गए। वे सभी गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से 30 लोगों को कपासन भेजा गया और शेष का प्राथमिक उपचार किया गया।
कपासन से एक वृद्ध को स्थिति गंभीर होने पर चितौड़गढ जिला अस्पताल भेजा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित