बैतूल , अक्टूबर 03 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई तहसील में देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसके तहत तालाब में नहाने उतरी तीन बच्चियों में से एक लापता हो गई, जबकि दो को बचा लिया गया।

सोनोली गांव में कल देर शाम हुए इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जान पर खेलकर दो बच्चियों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन 12 वर्षीय लक्ष्मी अब तक लापता है। उसकी तलाश में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम लगातार प्रयास कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव के लोग देवी प्रतिमा विसर्जन के लिए तालाब पहुंचे थे। इसी बीच लक्ष्मी (15), मुस्कान (18) और मोनिका मराठी (11) पानी में उतर गईं। धीरे-धीरे तीनों बच्चियां गहराई में डूबने लगीं। तालाब किनारे मौजूद लोग चीख सुनते ही पानी में कूदे और मुस्कान व मोनिका को बाहर निकालने में सफल रहे, लेकिन लक्ष्मी पानी की गहराई में समा गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब गहरा है, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए गए थे। विसर्जन कार्यक्रम के दौरान बड़ी भीड़ मौजूद थी, फिर भी प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा घेरा या निगरानी नहीं थी। हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार संजय बारिया और थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम को बुलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित