प्रतापगढ़ , नवंबर 19 -- उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने प्राथमिक विद्यालय बाबा बेलखरनाथधाम एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।

उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के जर्जर मिलने पर मरम्मत कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के उपस्थिति की जानकारी ली तो बताया कि 35 बच्चे पंजीकृत है जिसमें 15 बच्चों की उपस्थिति रहती है जिस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि अभिभावको को जागरूक किया जाये जिससे बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिया मिल सके और बच्चे स्वस्थ्य रहे।

इस दौरान महिला आयोग की सदस्य ने पांच महिलाओं की गोदभराई व दो बच्चों अन्न प्रासन्न कराया। बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम जायसवाल को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों की निगरानी करें और शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया जाये। इस दौरान महिला आयोग की सदस्य ने नवचयनित मुख्य सेविकाओं को उनके कार्यो एवं दायित्वों के बारे में बताया। विद्यालय के अध्यापिका को निर्देशित किया कि बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाये। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा सहित अभय शुक्ला उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित