प्रताप गढ़ , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने गुरुवार को जनपद प्रताप गढ़ में डा0 सोने लाल पटेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण एवं प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया।

निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य उपस्थित नहीं थे जबकि पूर्व में मेडिकल कालेज के निरीक्षण की सूचना उन्हें थी जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने नाराजगी व्यक्त की।

इस दौरान रसोई का निरीक्षण किया तो पाया गया कि वहां पर प्रतिदिन बनने वाले भोजन का मेन्यु नहीं लगा था जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने वहां उप प्रधानाचार्य डा0 रश्मी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन मिलने वाले भोजन का मेन्यू लगाया जाये।

निरीक्षण के बाद मेडिकल कालेज के सभागार में महिला आयोग की सदस्य ने प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होने कहां कि मानव सेवा के लिये चिकित्सा शिक्षा सबसे पवित्र मानी जाती है, जब लोग हर जगह से निराश हो जाते है तो उन्हें अन्तिम विश्वास डाक्टरों पर ही होता है, डाक्टर ही धरती के भगवान है जिनके माध्यम से दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुॅचती है।

उन्होने प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुये कहा कि वे पूरी निष्ठा से चिकित्सा शिक्षा ग्रहण करें और भविष्य में देशवासियों को स्वस्थ्य व सक्षम बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित