अलवर , दिसम्बर 31 -- राजस्थान में राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय भिवाड़ी द्वारा खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित मैसर्स नंदिनी इंटरप्राइजेज के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 25 क्विंटल प्लास्टिक के कैरी बैग जब्त किये हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि शनिवार को राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इकाई द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग का निर्माण किया जा रहा था। इस पर राज्य मंडल द्वारा मंगलवार को संबंधित उद्योग को बंद करने के निर्देश जारी किए गए।
पर्यावरण विभाग की अधिसूचना के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को उद्योग परिसर में भंडारित करीब 25 क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित