भरतपुर , नवम्बर 30 -- राजस्थान में भरतपुर में कल देर रात खांसी की प्रतिबंधित दवा डेक्सट्रोमेथोरपन के सेवन से 22 वर्षीया एक युवती की तबीयत खराब हो गयी।

अस्पताल के चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि शहर की दही वाली गली निवासी अनुष्का को पिछले तीन दिन से खांसी थी। रविवार को तड़के करीब तीन बजे उसने घर में रखी खांसी का सिरप पी। सोने के बाद सुबह उसे चक्कर आने लगे, उल्टियां होने लगी, शरीर में दर्द होने लगा। इस पर अनुष्का के परिजन तुरंत उसे लेकर एक डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने अनुष्का को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी।

सूत्रों ने बताया कि फिलहाल अनुष्का का इलाज आरबीएम अस्पताल में जारी है। डॉक्टर उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित