वाराणसी , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश में वारणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दिया है, जो सात दिन में रिपोर्ट सौंपेगा। पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी. के नेतृत्व में टीम काम करेगी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कोतवाली और थाना प्रभारी कोतवाली मुख्य विवेचक होंगे।

पुलिस आयुक्त अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि औषधि निरीक्षक जुनाब अली द्वारा मेसर्स शैली ट्रेडर्स, प्लॉट नंबर-187/188, तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया, हटिया, रांची (झारखंड) के मालिक भोला प्रसाद पुत्र रामदयाल प्रसाद, निवासी सिल्वर स्प्रिंग्स फ्लैट, 1-सी-आरके, मिशन रोड, तुपुदाना हटिया, रांची और फर्म के सक्षम व्यक्ति (कंपिटेंट पर्सन) शुभम जायसवाल पुत्र भोला प्रसाद, निवासी ए-9/24-जे, कायस्थ टोला, प्रहलाद घाट, वाराणसी और अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित