मुम्बई , जनवरी 24 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह मार्च को होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बल्लेबाज प्रतिका रावल और 20 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा को शामिल किया गया।

महिला चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है जबकि स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान हैं। दोनों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है, क्योंकि वे कई सालों तक विमेंस बिग बैश लीग का हिस्सा रही हैं। इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स के पास भी अनुभव हैं। 15 फरवरी से एक मार्च के बीच भारत इस दौरे पर तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय खेलेगा। इसके बाद पर्थ में छह से नौ मार्च तक एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा।

रावल 2025 महिला एकदिवसीय विश्व कप में छह पारियों में 308 रन बनाकर चौथी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। टखने में चोट के कारण वह नॉकआउट मैचों से बाहर हो गई थीं। प्रतिका रावल उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो एक महीने के भीतर अपना टेस्ट डेब्यू कर सकती हैं।

वहीं वैष्णवी ने पिछले साल दिसंबर में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। सफेद गेंद के क्रिकेट में भी गेंद को फ्लाइट देने की अपनी क्षमता से उन्होंने भारतीय टीम प्रबंधन को प्रभावित किया है। पिछले एक साल या उससे अधिक समय में पुरुष क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियां स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल नहीं रही हैं।

भारत के पास तेज गेंदबाजी के भी कई विकल्प हैं। हालांकि इनमें से केवल रेणुका सिंह के पास टेस्ट खेलने का अनुभव है। उनके साथ क्रांति गौड़ होंगी, जिन्होंने अब सभी प्रारुप में भारत की टीम में जगह बना ली है। साथ ही अमनजोत कौर और सायली सातघरे भी टीम का हिस्सा हैं।

बल्लेबाजों की बात की जाये तो टीम में अधिकतर वहीं खिलाड़ी शामिल है जिन्होंने जून 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पिछले टेस्ट मैच में खेला था। उमा छेत्री, ऋचा घोष की बैकअप विकेटकीपर हैं। एक अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज जी कमलिनी चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गई हैं। वह डब्ल्यूपीएल से भी बाहर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित