प्रतापगढ़ , नवम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में कोतवाली नगर के स्टेशन रोड पर एक युवक ने बुधवार को अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और इसके बाद वह घर से भाग गया।

घटना का पता करीब छह घंटे बाद तब चल पाया जब दोपहर बाद बच्चे स्कूल से घर पहुंचे। स्टेशन रोड पर रहने वाली मंजू विश्वकर्मा (40) ने सुबह करीब 7:45 बजे बच्चों को स्कूल के लिए भेजा। घर के नीचे ही दुकान है। पति संतोष कुमार वहां चला गया। कुछ देर बाद संतोष दुकान से भी कहीं गायब हो गया। दोपहर करीब पौने दो बजे संतोष का 11 साल का बेटा स्कूल से घर आया तो कमरे में मां को मृत पड़े देखा तो चीखने लगा।

हत्या की सूचना मिलने से पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू कर दी।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या घरेलू कलह में हत्या का मामला लग रहा है। जांच की जा रही है। संतोष की तलाश के लिए टीमें बनाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित