प्रतापगढ, नवम्बर 02 -- उत्तर प्रदेश मे प्रताप गढ़ कोतवाली नगर पुलिस एवं स्पेशल टीम 25 हजार रूपये के इनामी पाक्सो एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त आमिर को जनपद वाराणसी कैन्ट रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया हैपुलिस अधीक्षक प्रतापगढ के मीडिया सेल पर आज रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 02 जुलाई 2018 को वादिनी निवासी ग्राम पूरे पितई भंगवा की चुंगी थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ की पुत्री को उसके घर से आमिर सुत शमीम निवासी लल्लापुर कुल्लेडार जिला वाराणसी ने अपने साथी फरमान सुत मोईनउद्दीन, निवासी भैसौना (हरिकापुर) थाना रानीगंज प्रतापगढ़ की मदद से बहला फुसलाकर भगा ले गया था। वादिनी ने उक्त आमिर से सम्पर्क किया तो गाली- गलौज करते हुए जान से मरवाने की धमकी दिया। इस संबंध में प्राप्त तहरी के आधार पर थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित