प्रतापगढ़ , नवंबर 22 -- उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों (एसआईआर) में लापरवाही मिलने पर दो बीएलओ एवं प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है।

यह जानकारी आज यहां जिला सूचना विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने शनिवार को एसआईआर के तहत जिले के विभिन्न मतदान स्थलों का औचक निरीक्षण किया और मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ बभनमई के औचक निरीक्षण में पाया गया कि गणना प्रपत्रों को घर-घर जाकर वितरण नहीं किया गया है और विद्यालय में सभी गणना प्रपत्र इकट्ठे देखकर जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ विनय कुमार शुक्ला (अध्यापक) व प्रणव उपाध्याय (शिक्षा मित्र) को कड़ी फटकार लगायी तथा मौके पर इन्चार्ज प्रधानाचार्य हिमांशु त्रिपाठी अनुपस्थित मिले।

उन्होंने गणना प्रपत्रों को वितरण न करने व आनलाइन फार्म न भराने के कार्यो में लापरवाही बरतने एवं प्रधानाचार्य के अनुपस्थित मिलने पर दोनों बीएलओ व प्रधानाचार्य को निलम्बित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी बीएलओ को चेतावनी देते हुये कहा है कि एसआईआर अभियान के दौरान यदि पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरती जायेगी तो सम्बन्धित बीएलओ के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित