वडोदरा , नवंबर 08 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के वडोदरा मंडल के प्रतापनगर यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी।

मंडल रेल प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि वडोदरा मंडल के विश्वामित्री- डभोई सेक्शन में स्थित प्रतापनगर स्टेशन पर यार्ड रिमोडलिंग कार्य के लिए इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण नौ नवम्बर से 13 नवम्बर तक कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी। जिसका विवरण इस प्रकार है।

पूर्णतः रद्द ट्रेनें: .ट्रेन नं 69202 एकतानगर- प्रतापनगर मेमू ट्रेन, ट्रेन नं 69203 प्रतापनगर - एकतानगर मेमू ट्रेन, ट्रेन नं 59122 छोटाउदैपुर - प्रतापनगर पैसेंजर ट्रेन और ट्रेन नं 59125 प्रतापनगर- छोटाउदैपुर पैसेंजर ट्रेन नौ नवम्बर से 13 नवम्बर तक रद्द रहेंगी।

रेल यात्रियों से निवेदन किया गया है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित