प्रतापगढ़ , अक्तूबर 29 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सुक्खा का पुरवा गांव निवासी जीत लाल कोरी की पुत्री करिश्मा (20) ने प्रेम प्रसंग में जहरीला पदार्थ निगल कर अपनी जान दे दी। युवती की शादी नवम्बर माह में होनी थी। परिजनों का आरोप है कि युवती को दूसरे धर्म का व्यक्ति मारुल शादीं नहीं करने का दवाब बनाता था। पहले भी इसी दवाब के चलते शादी टूट चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित