प्रतापगढ़ , नवम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के बाघ राय क्षेत्र में शौच के लिये गये एक स्कूली छात्र की तालाब मेंं डूबने से मौत हो गयी।

धनऊ का पुरवा गांव निवासी शिव कुमार प्रजापति का पुत्र शिवांश (9) की शुक्रवार दिन मे दो बजे तालाब मे डूबने से मृत्यु हो गयी। वह प्राथमिक विद्यालय सकरदहा मे कक्षा तीन का छात्र था और रोजाना की तरह स्कूल पढ़ने गया था। डेढ़ बजे शिवांश स्कूल से निकल कर शौच के लिए तालाब पर पहुंच गया , तालाब के किनारे फिसलने के कारण वह तालाब में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित