प्रतापगढ़ , अक्तूबर 26 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला में 30 और 31 अक्टूबर को कृषि भवन प्रतापगढ़ (कटरा रोड शैल श्याम पैलेंस के सामने) के परिसर में दो दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव/मेला तथा मिलेट्स रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगायह जानकारी जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि मिलेट्स के उपभोग के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद में संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना के न्यूट्रीसीरियल घटक तथा उप्र मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत इस महोत्सव का आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बंधित क्रिया कलापों और शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाओं की जानकारी, प्रदर्शनी/स्टाल के माध्यम से मेले में भाग लेने वाले कृषकों को दी जायेगी। कार्यक्रम के माध्यम से कृषकों को खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के वास्ते मिलेट्स/पौष्टिक अनाज के उपभोग के प्रति जागरूक किया जायेगा, जिसमें समस्त विभागों से प्रगतिशील कृषकों की भागीदारी तथा जनपद के समस्त कृषक उत्पादक संगठनो (एफ०पी०ओ०) के सदस्यो की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्होने जनपद के कृषक बन्धुओं से अनुरोध किया है कि जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव/मेला तथा मिलेट्स रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में अवश्य प्रतिभाग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित