प्रतापगढ , अक्तूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ जिले में शनिवार की रात थाना देल्हूपुर पुलिस द्वारा थाना देल्हूपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नौवापुर के पास चेकिंग के दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की।
आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने जबाबी फायरिंग की और मुठभेड़ में लूट के आरोपी दो शातिर अपराधी आयुष यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी देल्हूपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ के बायें पैर में गोली लगी तथा दूसरा अपराधी उपहार मनी उर्फ मोह पुत्र इंद्र प्रकाश यादव निवासी ग्राम तौकलपुर (तिवारीपुर) थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। घायल अपराधी को ईलाज के लिए जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित