प्रतापगढ , अक्तूबर 23 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ जिले में गुरुवार को मानिकपुर थाने के अन्दर हिरासत मे रखे गये युवक ने धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया।

मामले लापरवाही बरतने के आरोप मे थानाध्य्क्ष दीप नारायण को निलम्बित कर दिया गया है। शिवम को पांच दिन से पुलिस की हिरासत मे थाने पर बिठाया गया था। परिजनों के अनुसार कुंडा कोतवाली के जमेठी गांव निवासी के नागेन्द्र सिंह का 22 वर्षीय बेटा शिवम सिंह 17 अक्तूबर से लापता था । परिजन उसकी तलाश मे जुटे थे। परिजनो को जानकारी मिली कि शिवम को मानिकपुर थाने मे हिरासत मे रखा गया है। थाने पर पहुंचे परिजनो को बताया गया कि उसे इलाज के लिये रायबरेली भेजा गया है ,इसकी जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने थानाध्यक्ष दीप नारायण को निलंबित कर दिया है। घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए एम्स रायबरेली भेजा गया है। वहां उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर दीप नारायण के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। एसपी ने बताया कि थाने में युवक तक धारदार हथियार कैसे पहुंचा। युवक को पांच दिन तक थाने में क्यों रखा गया। इस तरह के कई बिंदुओं की जांच का जिम्मा सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता को दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित