प्रतापगढ़, नवम्बर 02 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले मे कंधई थाना अंतर्गत भरथीपुर के समीप ओवरलोड ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया जिसकी मौके पर मौत हो गई।

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे एक ट्रक उर्वरक खाद लेकर भरथीपुर आ रही थी कि बाइक से जा रही महिला किस्मातुल उम्र लगभग 50 निवासी ग्राम किरतपुर को ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,वही बाइक चला रहा युवक बाल बाल बच गया।

मृतका महिला के पति का देहांत कई वर्ष पहले ही हो चुका है।मृतका के चार बेटियां और एक बेटा है।सूचना मिलते ही कंधई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित