प्रतापगढ़ , दिसम्बर 27 -- राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के जलोदा जागीर थाना क्षेत्र में पुलिस और जिला विशेष पुलिस दल ने नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत संयुक्त नाकाबंदी के दौरान करीब 262 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद करके तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने शनिवार को बताया कि गजपुरा रोड पर सघन नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान बाडी-गुडाखेडा मार्ग से एक लाल रंग की मोटरसाइकिल और उसके पीछे एक कार आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद पुलिस दल ने घेराबंदी करके उसे दबोंच लिया। इसके तुरंत बाद पीछे आ रही कार को भी पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर रुकने पर मजबूर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित