प्रतापगढ़ , जनवरी 3 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने बताया कि कंधई के लोहांगपुर गांव के पास हुये हादसे में मरने वाले की पहचान कंधई के दीवान का पुरवा निवासी शनि हरिजन के रूप में हुयी है। गंभीर रूप से घायल रोहित कुमार की हालत नाजुक देखते हुए उसे प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित