प्रतापगढ़ , अक्टूबर 6 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को बेल्हा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

सुबह से ही श्रद्धालु मां बेल्हा देवी के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए। मंदिर परिसर में घंटों की गूंज और जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों ने मां बेल्हा देवी के दरबार में दीप जलाकर, विशेष पूजा-अर्चना और भोग अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर दूध से बनी खीर का विशेष महत्व होने के कारण श्रद्धालुओं ने पूर्णिमा की रात खीर बनाकर चंद्रमा को अर्पित किया और परिवार के साथ प्रसाद रूप में ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित