प्रतापगढ़ , नवम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले मे जमीनी विवाद को लेकर हुयी मारपीट मे घायल वरिष्ठ अधिवक्ता रुद्र प्रताप पांडेय की इलाज के दौरान हुयी मौत पर साथी अधिवक्ताओ ने मंगलवार को न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया। लालगंज तहसील के सामने आक्रोशित अधिवक्ताओ ने धरना प्रदर्शन किया और मृतक अधिवक्ता के आश्रितो को 50 लाख रुपये की सहायता राशि , दो शस्त्र लाईसेंस और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होने आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित