प्रतापगढ़ , दिसंबर 26 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस मुठभेड़ में घायल दुष्कर्म के आरोपी जावेद उर्फ़ चाँद बाबू के अस्पताल से फरार होने के मामले में निलंबित दरोगा केशव प्रसाद,सिपाही विनोद सिंह ,आदर्श यादव,गुलशन कुमार के विरुद्ध शुक्रवार को नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस सूत्रों ने आज शाम बताया कि आरोपी जावेद की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस की चार टीमें उसके संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है।

गत 20 दिसंबर को जावेद के खिलाफ पट्टी कोतवाली क्षेत्र क़ी एक एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का अभियोग पाक्सो एक्ट के तहत पंजीकृत हुआ था। घटना के बाद फरार चल रहे जावेद पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। 23 दिसंबर क़ी रात में पुलिस के साथ हुयी मुठभेड़ में जावेद के बाएं पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने घायल जावेद को गिरफ़्तार कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। 24 दिसंबर को सवेरे वह अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित