प्रतापगढ़ , दिसंबर 9 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए जारी 2003 की मतदाता सूची से दो लाख से अधिक मतदाताओं के नाम गायब हैं।
ऐसे मतदाताओं के घर दूसरे चरण में बीएलओ के माध्यम से नोटिस जारी किया जायगा, चार नवंबर से अब तक हुये एसआई आर सर्वे में दो लाख 48 हजार वोटरों का नाम 2003 में जारी मतदाता सूची में नहीं मिले है। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि मतदाताओं को घबराने कि जरुरत नहीं है। यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है तो दूसरे चरण में दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम बढ़वाने का अवसर मिलेगा। किसी भी मतदाता को मतदान से वंचित नहीं किया जायगा।
उन्होंने बताया कि वोटरों को साक्ष्य के लिये 11 दस्तावेजों में से किसी एक को प्रस्तुत करना होगा, वोटर पहचान के सत्यापन के लिये जमीन के बैनामे के अभिलेख, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बंदूक का लाइसेंस , बिजली बिल, परिवार रजिस्टर की नकल सहित 11 प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित