प्रतापगढ़ , अक्तूबर 27 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में सोमवार को पहला देहदान एक बुजुर्ग इंजीनियर को हुआ।

डूदुआ पट्टी निवासी अधिवक्ता उदय सिंह मौर्य निवासी डेदुआ पट्टी प्रतापगढ़ के पिता इंजीनियर रमेश चंद्र मौर्य (75) का सोमवार को निधन हो गया। श्री मौर्य ने जीवित रहते अपना शरीर मौर्य सभा प्रतापगढ़ के माध्यम से मरने के बाद मेडिकल कॉलेज को देहदान करने की घोषणा की थी, उसी क्रम में पूरा परिवार आज डॉ सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में मृतक शरीर का दान किए, डॉ रश्मि यादव वाइस प्रिंसिपल, डॉ रिचा पांडेय, नोडल अधिकारी डॉ आकांक्षा सिंह, डॉ शादिक सिद्दीकी, डॉ दीपिका व डाक्टर्स की टीम ने पूरे विधि-विधान से पूजन किया, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। उन्होने बताया कि प्रतापगढ़ जनपद में पहली बार यह देहदान हुआ है।

इस अवसर पर शैलेन्द्र कुशवाहा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रतापगढ़, प्रमोद कुमार मौर्य पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतापगढ़, अरूण कुमार मौर्य प्रतिनिधि विधायक सदर, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित