प्रतापगढ , अक्तूबर 23 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली नगर की पुलिस ने गुरुवार को फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के मामले में दीपक कुमार वैश्य को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में फर्जी प्रमाण पत्र और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद किये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यूनियन बैंक के नीचे स्थित दीप इलेक्ट्रॉनिक का मालिक दीपक कुमार वैश्य फर्जी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर मामले की जांच की और दीपक कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्ज से 51 आधार कार्ड,चा पैन कार्ड, दो ई-श्रम कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, विकलांग कार्ड समेत अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित