प्रतापगढ़ , जनवरी 8 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली देहात क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते गुरुवार को एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि पूरे रायजू गांव निवासी विनोद कुमार चौहान का रखहा निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक के परिजनों के मुताबिक युवती युवक को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए हड़प चुकी थी। जमीन संपति हड़पे जाने से वह सदमे में चल रहा था। युवती की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसने आज फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित