प्रतापगढ़ , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार देर रात नाजिया पुर के जंगल में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया घायल बदमाश का नाम वेद प्रकाश शर्मा (22) है जो दिलीप पुर के मिसिड्डी पुर का रहने वाला है। मुठभेड़ में वेद प्रकाश शर्मा के पैर में गोली लगी।, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल ने मंगलवार को बताया है कि 10 नवंबर को बदमाश थाना क्षेत्र कंधई के दुला पुर निवासी सीता देवी की मां के गले से सोने की चैन लूट कर फरार हो गए थे। मामला दर्ज करके पुलिस उनकी तलाश में लगी थी। उन्होंने बताया है कि उसके खिलाफ दर्ज अन्य मामलों में भी उनकी खोज बीन की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित