प्रतापगढ़ , जनवरी 5 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट शिव सहाय अवस्थी ने माघ मेला समेत अन्य पर्वो के मद्देनजर पांच मार्च तक निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

अधिकृत सूत्रों ने सोमवार को बताया कि प्रयागराज में माघ मेला,15 फरवरी को महाशिवरात्रि, 02 मार्च को होलिका दहन एवं 04 मार्च को होली का त्योहार मनाया जायेगा। इसी बीच विभिन्न पाठ्यक्रमों तथा यूपी बोर्ड एवं अन्य परीक्षाएं भी सम्भावित है। जिला मजिस्ट्रेट ने त्योहार पर विशेष सतर्कता बरते जाने व शांति व्यवस्था एवं परिशांति परिपालित करने तथा साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से जिले पांच मार्च तक निषेधाज्ञा लागू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित