प्रतापगढ़ , दिसंबर 22 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली पट्टी क्षेत्र में एक मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के अभियोग से संबंधित इरशाद व शकील अहमद को थाना पट्टी पुलिस ने आज तड़के आमा पुर मोड़ के पास से गिरफ्तार-कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले मासूम बच्ची को टाफी देने के बहाने उसे घर से कुछ दूर ले जाकर दुष्कर्म किया गया था।
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित