प्रतापगढ़ , अक्तूबर 10 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतापगढ के शहर वासियो को बड़ी सौगात देते हुये दहिला मऊ बराछा के बीच सई नदी पर पुल और अप्रोच रोड के निर्माण के लिये 1913 करोड 74 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

अधिकृत सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि यह पुल मां बेल्हा देबी धाम के पास बनाया जायगा। इस पुल के बनने से शहर की एक बड़ी आबादी को चिलबिला अमेठी पहुंचने में आसानी होगी। लगभग एक महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ आये थे और मां बेल्हा देवी के मन्दिर मे दर्शन पूजन किया था और एक जनसभा को सम्बोधित किया था।

उसी समय सदर क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र मौर्य की मांग पर मुख्यमंत्री ने सई नदी पर पुल और अप्रोच मार्ग के निर्माण कराने का आश्वासन दिया था। विधायक राजेन्द्र मौर्या के प्रयास से यह पुल स्वीकृत हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पुल के लिए बजट स्वीकृत कराने का प्रयास किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित