प्रतापगढ़ , नवंबर 21 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़-शहर में स्थित जेल रोड रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेल रोड रेलवे क्रासिंग पहुंचकर घंटों धरना प्रदर्शन किया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में किए गए धरना प्रदर्शन के बाद उप जिलाधिकारी सुश्री नैन्सी सिंह के पहुंचने पर उन्हें ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कार्रवाई किए जाने की मांग की गयी।
डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि शहर में चौक घंटाघर से जेल रोड रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास या फ्लाई ओवर न बनाए जाने से घंटों जाम लगा रहता है। ट्रेन के आवागमन के दौरान फाटक बंद होने की वजह से सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहते है,आए दिन एम्बुलेंस भी फंस जाती है, यहां तक कि एक्सीडेंट व गंभीर मरीजों की मौत भी हो जाती है परन्तु एम्बुलेंस अस्पताल या मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंच पाती है।
उन्होंने कहा कि कई बार जिला प्रशासन, रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन देकर अंडर पास या फ्लाई ओवर बनाए जाने की मांग कर चुके है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। परंतु अब इस समस्या के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित