प्रतापगढ़, सितंबर 30 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को दो दिन पहले हुई दिनदहाड़े चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार यादव ने ही चोरी की साजिश रची थी जिसके पास से चोरी के जेवरात बरामद कर लिया गया है। कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

यादव ने बताया है कि शादी और घरेलू खर्चों के कारण कर्ज हो गया था जिसे चुकाने में असमर्थ था। उसने अपनी बड़ी भाभी और बहन के गहनों को चोरी चोरी करके घर के अंदर गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गए गहनों को बरामद कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित