प्रतापगढ़, सितंबर 27 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में प्रयागराज विजिलेंस टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर तहसील में तैनात कानूनगो अयूब खान को 10 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर मांधाता निवासी राजाराम ने वरासत दर्ज कराने के लिए कानूनगो से संपर्क किया था। इस दौरान अयूब खान ने 10 हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन प्रयागराज से की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस टीम समाधान दिवस पर आज तहसील पहुँची और जैसे ही कानूनगो ने रिश्वत की रकम ली, उसे मौके पर ही दबोच लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित