प्रतापगढ़ , अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण ने रविवार को जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय नारायणपुर (राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय) का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान श्री अरुण ने विद्यालय के स्टोर रूम तथा रसोई घर का निरीक्षण किया और बच्चों को दिये जाने वाले भोजन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। भोजन की गुणवत्ता ठीक पायी गयी। इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को और बेहतर करने का निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग क्लास चलवाये जाने के निर्देश दिये। आवासीय बच्चों के कक्ष में मंत्री द्वारा निरीक्षण किया गया और कक्षा-7 के छात्र दुर्गेश, शिवा सरोज आदि की किताबे चेक किये और बच्चों से पढ़ाई से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये, बच्चों के उत्तर से मंत्री सन्तुष्ट थे। विद्यालय के बच्चों द्वारा ज्वालामुखी, जल शुद्धिकरण, स्वयं से निर्मित मंत्री जी की फोटो, नवीन संसद भवन आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी थी, जिसका उन्होंने अवलोकन किया गया और प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने कहा कि बच्चों को स्वावलम्बी बनाने के लिये 12 बच्चों का एक ग्रुप बनाकर सफाई किट दिया जाये जिससे सप्ताह में एक दिन बच्चों तथा अध्यापकों द्वारा श्रमदान कर सफाई का कार्य किया जाये। इसके अतिरिक्त 12 बच्चों का एक ग्रुप बनाकर उन्हें कपड़े प्रेस करने के लिये एक प्रेस दिया जाये जिससे बच्चें कपड़ों को प्रेस करके सुसज्जित व अच्छे दिखे । मंत्री ने स्कूल के अध्यापकों एवं बच्चों से वार्ता की और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बच्चों से विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित