पटना , अक्टूबर 31 -- बिहार में पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान हुई गोलीबारी में मारे गये दुलारचंद यादव मामले पर चुनाव आयोग ने बिहार के पुलिस महानिदेशक से शुक्रवार को विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मोकामा विधानसभा क्षेत्र में दो राजनीतिक गुटों के समर्थकों के बीच झड़प के दौरान अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इसमें दुलारचंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।
चुनाव आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि चुनावी माहौल को प्रभावित करने वाली किसी भी हिंसक घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। चुनाव आयोग ने बिहार के पुलिस महानिदेशक से जल्द से जल्द पूरी जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित