अमृतसर/सरे (कनाडा) , जनवरी 04 -- प्रख्यात सिख विद्वान, लेखक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित फोटो पत्रकार जैतेग सिंह अनंत का कनाडा के सरे शहर में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से सिख साहित्य, कला और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

वारिस शाह फाउंडेशन ने रविवार को एक शोक संदेश जारी कर उनके निधन को 'अपूरणीय क्षति' करार दिया है।

फाउंडेशन ने कहा है कि जैतेग सिंह अनंत न केवल एक विद्वान थे, बल्कि वे भारत के शीर्ष 10 फोटो कलाकारों में भी गिने जाते थे। अपने पेशेवर करियर के दौरान उन्होंने फोटोग्राफी के क्षेत्र में देश और विदेश में 70 से अधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए। उन्होंने अपनी लेखनी और कैमरों के जरिए पंजाबी संस्कृति और विरासत को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई। उनकी पत्रकारिता यात्रा 1968 में दैनिक अखबार 'जत्थेदार' से शुरू हुई थी, जहाँ उन्होंने कला समीक्षक के रूप में अपनी गहरी समझ का परिचय दिया।

साहित्य के क्षेत्र में उनका योगदान अद्वितीय रहा है। वे पहले कनाडाई मूल के लेखक बने जिन्हें उनकी कृति "ग़दारी योद्धा" के लिए पंजाब सरकार के भाषा विभाग द्वारा सर्वश्रेष्ठ पुस्तक पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने सिख इतिहास, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, संगीत और विरासत जैसे गंभीर विषयों पर 24 से अधिक पुस्तकें लिखीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित