जोधपुर , नवम्बर 05 -- गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को जोधपुर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में शीश नवाया और श्रद्धापूर्वक अरदास में सहभागी बने।
श्री शेखावत ने सिख समुदाय एवं समस्त देशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि गुरुनानक देव जी का जीवन हमें मानवता, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के उपदेश अब भी समाज में समरसता, करुणा और सह-अस्तित्व के मूल्यों को सशक्त करते हैं।
इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में श्री शेखावत ने सक्रिय सहभागिता निभाई तथा रक्तदाताओं से संवाद करके उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक श्रेष्ठ मानव सेवा है, जो जीवन बचाने का माध्यम बनती है।
कार्यक्रम के दौरान श्री त्रिभुवन सिंह भाटी, श्री प्रतिपाल सिंह वालेचा सहित कई जनप्रतिनिधि, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इससे पूर्व श्री शेखावत ने अपने जोधपुर निवास पर नागरिकों से भेंट करके उनकी समस्याएं सुनीं और आवश्यक समाधान के लिए आश्वासन दिया। तत्पश्चात उन्होंने हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित