अमृतसर , नवंबर 5 -- श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका।

मुख्यमंत्री ने कहा, "मैंने अटल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे श्रद्धा और आदर के साथ सिर झुकाकर अरदास की कि सरकार का हर कदम पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने और यहां के लोगों की भलाई के लिए समर्पित हो।"मुख्यमंत्री ने सभी पंजाबियों को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि केवल सिख ही नहीं, बल्कि हर पंजाबी इस पवित्र स्थान पर आकर महान गुरु साहिबानों की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करता है। प्रकाश पर्व के अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गुरु घर में नतमस्तक हो रहे हैं।

करतारपुर गलियारा खोले जाने के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को करतारपुर गलियारा खोल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगत की भावनाओं का सम्मान करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस गलियारे को खोलने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करनी चाहिए, ताकि श्रद्धालु श्री गुरु नानक देव जी के चरण-स्पर्श से पवित्र उस स्थान के दर्शन कर सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए जाने वाली संगत मात्र चार घंटों में वापस लौट आती है, इसलिए इसे बंद रखने का कोई तर्क नहीं बनता। उन्होंने कहा कि जब सिख संगत का जत्था पाकिस्तान जा चुका है, तो करतारपुर गलियारा खोलने में भी अब कोई देरी नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित